भागलपुर, अक्टूबर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में सुरक्षा, सतर्कता और कार्रवाई को ध्यान में रख पुलिस ने सड़क पर सख्ती बढ़ा दी है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की टीम संयुक्त रूप से गश्ती कर रही है। वाहनों की सघन जांच हो रही है और रोको-टोको अभियान के दौरान संदिग्धों को रोककर उनसे पूछताछ भी की जा रही है। शराब और अन्य नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक को लेकर छापेमारी अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंभीर कांडों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। हथियार और शराब की सूचना पर त्वरित कार्रवाई शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार हो रही है। अवैध हथियार और नशीले पदार्थ की खरीद बिक्री होने की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत पहुंच रही है...