सुपौल, जून 8 -- - मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन इसी माह, एफएलसी 17 से - विधानसभावार डाटा तैयार, चुनाव कोषांग में बैटरी जुटाई गई - 2020 चुनाव में हर बूथ पर थे 1500 मतदाता, अब 1200 होंगे - पिछले साल तक थे 1594 बूथ, इस चुनाव में 2152 होने की संभावना सुपौल, रवि कुमार सुपौल जिले के 26 हजार छह सौ छह युवा पहली बार सरकार चुनने में अपनी भागीदारी निभाएंगे। इनमें सबसे ज्यादा युवा मतदाता छातापुर विधानसभा से 5915 शामिल होंगे, जबकि सबसे कम त्रिवेणीगंज से 5074 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें छातापुर से 3467 पुरुष तो 2448 महिला वोटर हैं। वहीं त्रिवेणीगंज से 2753 पुरुष और 2321 महिला शामिल हैं। बाकी तीन अन्य विधानसभा में नर्मिली से 2973 पुरुष व 2115 महिला यानी कुल 5131 मतदाता हैं। पिपरा से 2955 पुरुष और 2173 महिला को मिलाकर कुल 5128 मतदाता हैं। और अंत में सुपौल ...