सुपौल, जून 27 -- इससे पहले साल 2003 में हुआ था, तैयारी में जुटा विभाग सुपौल, वरीय संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर इस बार विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जाना है। इस क्रम में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया जा रहा है। वहीं राज्य नर्विाचन आयोग की ओर से जारी नर्दिेश के अनुसार बूथों का सत्यापन 25 और 26 जून को किया गया। अब 28 जून तक मतदान केन्द्रों की सूची तैयार की जाएगी। इसके बाद 30 जून को मतदान केंद्रों की सूची प्रकाशन कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सांसद व विधायकों के साथ बैठक की जानी है। इसके बाद जिला नर्विाचन विभाग की ओर से 30 से लेकर छह जुलाई तक इस प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूची पर राजनीतिक दलों से दावा-आपत्ति ली जाएगी। जबकि आठ जुलाई तक इन दावा-आपत्तियों का नष्पिादन करा लिया जाएगा। नौ जुलाई को एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियो...