मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पेशेवर व घृणित अपराधों में शामिल शातिरों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई की जाएगी। मतदान के दौरान गड़बड़ी फैलाने की आशंका वाले के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। उनसे बांड भरवाया जाएगा। ये बातें जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने कही। जिलाधिकारी शनिवार को पारू साहेबगंज और बरूराज विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। पारू और साहेबगंज विधानसभा के लिए प्रखंड सभागार में व मोतीपुर प्रखंड सभागार में बरूराज विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारी सभी थानाध्यक्ष तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल थे। पारू में 526 व साहेबगंज में 924 व्यक्तियों से भराया...