गोपालगंज, सितम्बर 23 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा बनाए गए 24 कोषांगों के पदाधिकारी सक्रिय हो गए हैं। कोषांगों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों की देखरेख में नोडल व सहयोगी पदाधिकारियों सहित अन्य कर्मी निर्धारित कार्यों को समय पर पूरा करने में जुट गए हैं। इस क्रम में सोमवार की देर शाम में कलेक्ट्रेट के सभागार में सभी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार सिन्हा ने की। डीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया की गंभीरता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना सभी पदाधिकारियों की सामूहिक जिम्मेदारी है। इसलिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। समय ...