शामली, सितम्बर 24 -- विधानसभा चुनावों से पूर्व शामली जिले में भी मतदाता सूची के एसआईआर(विशेष गहन पुनरीक्षण) की कवायद शुरू हो गई है। निवार्चन आयोग के आदेश पर इसके तहत जिले तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य शुरू कर दिया है। इसमें शामली विधानसभा के बीएसए एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारियों को 19 सितंबर को पत्र जारी कर विधनसभा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन परीक्षण के को समयबद्ध तरीके से सशकुल संपन्न कराने के आदेश दिए गए है। इसी को लेकर मंगलवार को थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ का ऊन तहसील परिसर में प्रशिक्षण में हुआ। एसडीएम संदीप त्रिपाठी की अध्यक्षता में बीडीओ एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रेशन अधिकारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया। ज...