बेगुसराय, अक्टूबर 30 -- बेगूसराय। बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में छह नवंबर को लिए होने वाले मतदान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने चुनाव कार्य में शामिल मतदानकर्मियों व सुरक्षा बलों के स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर व्यापक व्यवस्था की है। इसके लिए जिले में कार्मिक स्वास्थ्य प्रबंधन कोषांग का गठन करने के साथ ही सभी चुनाव कार्यों में संलग्न कर्मियों के लिए गहन स्वास्थ्य परीक्षण व मेडिकल किट वितरण की भी व्यवस्था की गई है। कोषांग के नोडल अधिकारी सह सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार व जिला कार्यक्रम प्रबंधक सह नोडल अधिकारी मो.नसीम ने बताया कि 2537 मतदान केंद्रों के लिए तीन हजार मेडिकल किट निर्वाचन आयोग को उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही, 2537 मतदान केन्द्रों पर मतदान कर्मियों के सहयोग के लिए 2068 आशा कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। जिले में मतदान कराने में स...