बेगुसराय, जून 25 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला प्रशासन की ओर से गतिविधियां तेज हो गई हैं। जिला प्रशासन की ओर से 25 निर्वाचन कोषांग बनाये गये हैं। इन कोषांगों का वरीय अधिकारी एडीएम, डीडीसी, नगर आयुक्त व जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी को बनाया गया है। सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारी का गठन कर दिया गया है। इन्हें इसी हफ्ते से ट्रेनिंग दी जाएगी। ये बातें डीएम तुषार सिंगला ने बुधवार को कारगिल विजय भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। इसके पहले उन्होंने आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व निर्वाचन कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि 22 साल बाद मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में सभी योग्य नाग...