बांका, अक्टूबर 11 -- बांका। बांका जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन की तैयारी अंतिम चरण में है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए आगामी 13 अक्टूबर से नामांकन शुरू होगा। बांका सदर के अलावे अमरपुर, धोरैया, बेलहर व कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर तैयारी जारी है। बांका सदर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी के रूप में सदर एसडीओ राजकुमार, अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी एडीएम अजीत कुमार, कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी रवि प्रकाश गौतम, धोरैया विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर एवं बेलहर विधानसभा क्षेत्र के लिए निर्वाची पदाधिकारी डीडीसी होंगे। इनके कार्यालयों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया संचालित होगी। अपना नामांकन पर्चा...