छपरा, मई 2 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। आसन्न विधानसभा आम चुनाव के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) शुक्रवार को सारण में प्रारम्भ की गयी। पहले दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अपनी निगरानी में वेयरहाउस में कार्य प्रारम्भ कराया। उन्होंने कहा कि एफएलसी प्रक्रिया अति महत्वपूर्ण कार्य है। सारण को इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद से एम थ्री मॉडल की निर्मित 6210 बैलेट यूनिट, 4993 कंट्रोल यूनिट और 6134 वीवीपैट प्राप्त हुए हैं।एम थ्री मॉडल के ईवीएम की विशेषता है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर किसी ने इसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की या इसका एक भी स्कू्र खोला, तो यह मशीन काम नहीं करेगी जिससे चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहेगी। एफएलसी के माध्यम से उनके भौतिक और तकनीकी रूप से बिल्कुल दुरुस्त ...