मधुबनी, जून 18 -- झंझारपुर। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर मंगलवार को झंझारपुर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में 38 झंझारपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के स्थानीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव तथा अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा करना था। अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्वाचकों से संबंधित विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। इसमें लिंगानुपात, निर्वाचक जनसंख्या अनुपात तथा प्रपत्र 06, 07 और 08 के निष्पादन की अद्यतन स्थिति शामिल थी। इसके अतिरिक्त मई माह का मासिक पोलिंग डेटा भी प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक निर्वाचकों वाले मतदान केंद्रों पर...