खगडि़या, अक्टूबर 9 -- खगड़िया । नगर संवाददाता विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना केन्द्र व वज्रगृह का डीएम नवीन कुमार व एसपी राकेश कुमार ने बुधवार को अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस दौरान डीएम ने मतगणना केन्द्र के लिए बनाए जाने वाले कमरे का बारी-बारी से निरीक्षण किया। इसके घेराबंदी समेत अन्य व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित अवधि में कार्य पूर्ण कर लें। वहीं इस दौरान उन्होंने वज्रगृह का भी जायजा लिया। वज्रगृह कक्ष में पेंट से सीमांकन समेत अन्य व्यवस्था, बैरेकेटिंग आदि को लेकर कार्ययोजना तैयार करते हुए निर्देश दिए। पेयजल, शौचालय को लेकर भी दिए निर्देश: डीएम ने कहा कि अधिकारियों, कर्मियों की काफी संख्या में भीड़ होगी। ऐसे में पेयजल, शौचालय, बैठने आदि की भी पर्याप्त व्यवस्थ...