गया, अक्टूबर 10 -- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए सुरक्षा के हर स्तर पर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जेलों में बंद कुख्यात अपराधियों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। आशंका जताई जा रही है कि जेल में रहकर भी शातिर अपराधी चुनाव में गड़बड़ी कर सकते हैं, इसलिए उनके हर संपर्क और गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, सजा काट रहे लगभग छह कुख्यात अपराधियों को एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट करने की भी तैयारी की जा रही है। इसका मकसद यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी अपराधी को चुनाव प्रक्रिया में हस्तक्षेप करने का मौका न मिले। साथ ही कई अपराधियों पर सीसीए-12 के तहत कार्रवाई के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजे गए हैं। सिर्फ जेलों तक ही नहीं बल्कि बिहार-झारखंड बॉ...