गया, अक्टूबर 24 -- विधानसभा चुनाव: ईवीएम मॉक ड्रिल में हुआ मॉक पॉल और वीवी पैट से मिलान सभी दस विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों ने किया मॉक पॉल चुनाव आयोग के निर्देश पर सभी विधानसभा के लिए आयोजित हुए मॉक ड्रिल मतदान के लिए आने वाली समस्या से बचाव को लेकर उठाए गए कदम गया जी, प्रधान संवाददाता विधानसभा चुनाव को लेकर ईवीएम मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। गया जिला के सभी दस विधानसभा के सेक्टर पदाधिकारियों ने इसमें भाग लिया। प्लस टू जिला स्कूल के दस कमरों में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को इसमें शामिल किया गया। ईवीएम से संबंधित मॉक पॉल के लिए आयोजित मॉक ड्रिल का आयोजन दो पालियों में हुआ। सभी सेक्टर पदाधिकारी ने ईवीएम से 100-100 मॉक पॉल किए। फिर वीवी पैट से पर्ची का मिलान करने के बाद मॉक पॉल से संबंधित प्रपत्र भरकर रिपोर्ट तैयार किया। मॉक ड्रिल के...