विकासनगर, जनवरी 6 -- विधानसभा स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के एथलेक्टिस प्रतियोगिता में राइंका कांडोईभरम के बालक बालिकाओं का दबदबा रहा। प्रतियोगिता में दो ब्लॉक चकराता व कालसी के 16 नई पंचायतों ने प्रतिभाग किया। चकराता की न्याय पंचायत बेगी के राजकीय इंटर कॉलेज कांडोईभरम के बालक बालिकाओं ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें तनु ने 1500 और 3000 मीटर में प्रथम स्थान, अनीता ने लंबी कूद और 60 मीटर में प्रथम स्थान, दिव्यांश ने ऊंची कूद में प्रथम और 600 मीटर रेस में द्वितीय स्थान, यादेश ने लंबी कूद में प्रथम और 100 मीटर में तीसरा स्थान, युवराज ने गोला फेंक में प्रथम, सांगली ने भाला फेंक और नीतू 400 मीटर में प्रथम स्थान, किरण ने 600 मीटर में प्रथम और ऊंची कूद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...