मऊ, जून 9 -- मऊ। जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा। पंचायती राज विभाग द्वारा एक विवाह घर के लिए 1.41 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। चारों पंचायत उत्सव घर पर 5.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे। स्वीकृति मिलने पर टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी और निर्माण के बाद इनका संचालन ग्राम पंचायत स्तर से होगा। विवाह, मुंडन, तिलक सहित किसी भी मांगलिक कार्यक्रमों के लिए कोई भी कम खर्च पर बुक करा सकेगा। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बरात एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थल उपलब्ध कराने की दिशा में शासन ने पहल की है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया जाएगा। पहले चरण में प्रदेश की 71 विधानसभा क्षेत्रों में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराया...