अमरोहा, सितम्बर 20 -- गजरौला, संवाददाता। विधानसभा क्षेत्र मंडी धनौरा में विकास कार्यों की मांग को लेकर विधायक राजीव तरारा मुख्यमंत्री से मिले। इस दौरान उन्होंने खादर क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में भी अवगत कराया। विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पानी से टूटी सड़कों की मरम्मत शीघ्र ही करवाए जाने की मांग की। दरबड़ ठेठ से शेरपुर के मध्य अवशेष तटबंध पूरा कराने की मांग भी की। साथ ही कहा कि इस तटबंध का लाभ आसपास के दो दर्जन से अधिक गांवों को मिलेगा। पप्सरी खादर और पहाड़पुर के मध्य पुल का निर्माण, खावड़ी एवं आजमपुर के मध्य पुल की स्वीकृति, जयथल व चंद्रा फार्म के मध्य नया पुल बनवाने, जाजरू के निकट राम गंगा पोषक नहर पर क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत करवाए जाने की मांग की। इसके अलावा विधायक ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्र...