पूर्णिया, मई 5 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सदर पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में पूर्णिया 62 विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ उनके भाग संख्या में लिंगानुपात बढ़ाने के लिए समीक्षा बैठक आहूत की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 62 पूर्णिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुछ हिस्सों में लिंगानुपात 850 से कम है जो राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है। इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिया। हर हफ्ते कम से कम 10 पात्र महिला मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का लक्ष्य दिया गया। लिंगानुपात कम रहने का कारण पूछे जाने पर कुछ बीएलओ ने बताया कि महिलाओं के विवाह के बाद आधार में पता अपडेट न होने के कारण वे मतदाता के रूप में पंजीकरण नहीं करा पा रही हैं। ज्ञातव्य हो कि विवाहित महिलाएं अपने वर्...