खगडि़या, जुलाई 13 -- खगड़िया । नगर संवाददाता परबत्ता विधानसभा में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मुख्य सड़क हो अथवा ग्रामीण सड़क लोगों के आवागमन के लिए लगातार सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नही ंहो। यह बातें शनिवार को परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के चार अलग-अलग सड़कों के उद्घाटन के मौके पर विधायक डॉ संजीव कुमार ने कही। विधायक ने परबत्ता प्रखंड पीडब्लूडी रोड व्यापार मंडल सड़क से नौरंगा बुनकर टोला, पीडब्लूडी रोड से परबत्ता हाट से ठाकुर दास तोरण से न्यू बोरवा बहियार तक ,अगुवानी बांध से अगुवानी घाट तक, पीडब्लूडी रोड थाना चौक रूपौली इंग्लिश तक जाने वाली चार जर्जर ग्रामीण सड़कों का उद्घाटन किया। विधायक ने कहा कि यह सड़कें वर्षों से बदहाल स्थिति में थी। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता...