छपरा, मई 26 -- डीएम की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस कमिटी की बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने पर बल छपरा, नगर प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट इंटेलीजेंस कमिटी की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम की अध्यक्षता में हुई। भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में जिला में एक्सपेंडिचर सेंसिटिव पॉकेट , विधानसभा क्षेत्र को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये राज्यकर उपायुक्त, सहायक आयुक्त मद्य निषेध, जिला परिवहन पदाधिकारी, आयकर विभाग , बैंक आदि के समन्वय से कार्रवाई की जायेगी। सभी बैंक बड़े एवं संदेहास्पद ट्रांजेक्शन पर नजर रखने एवं ऐसे ट्रांजेक्शन को रिपोर्ट करेंगे। इसके लिये एलडीएम को कार्रवाई का निदेश दिया गया। अन्तर्राज्यीय , अंतरजिला चेकपोस्ट प...