कन्नौज, मई 22 -- तिर्वा, संवाददाता। क्षेत्र के चैमुखी विकास के लिए तिर्वा के भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कई प्रस्ताव देकर उनसे सहयोग करने की अपील की है। तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने पिछले दिनों उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलकर क्षेत्र के समग्र विकास के लिए परिचर्चा की। साथ ही उनसे मार्ग दर्शन प्राप्त किया। कैलाश राजपूत ने बताया कि तिर्वा नगर में अकसर कर जाम की समस्या बनी रहती है। जिससे यात्रियों की समस्या बन जाती है। इसके निदान के लिए उन्होंने तिर्वा में बाईपास निर्माण का प्रस्ताव दिया है। वहीं बिजली व्यवस्था के लिए तिर्वा के गढ़िया पाह 33 केवी विद्युत उपखण्ड की निर्माण सहित कई प्रस्तावों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है। जिसपर मुख्यमंत्री ने उन सभी प्रस्तावों के लिए स्वीकृत दे दी...