पीलीभीत, जून 12 -- पूरनपुर, संवाददाता। क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर विधायक बाबूराम पासवान ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। क्षेत्र के विकास को लेकर कई मांगों को लेकर पत्र दिया। इसमें मुख्य रूप से डगा और कलीनगर पुल को बनवाने की मांग को रखा गया है। विधायक बाबूराम पासववान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के दौरान विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। इसके बाद मांगों को लेकर पत्र दिया।इसमें तहशील मुख्यालय पर पुराने खंडहर तहसील भवन को ध्वस्त कराकर अधिवक्ताओं के चैंबर बनवाने,पूरनपुर- खटीमा मार्ग पर डगा पुल,माधौटांडा- पीलीभीत पर कलीनगर पुल के खराब होने पर नया बनवाने, विधानसभा में निम्न मार्गों को नवनिर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की।इस अवसर पर कलीनगर मंडल अध्यक्ष भगवती सिंह,सुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष नितिन दीक्षित, संज...