बेगुसराय, सितम्बर 28 -- बेगूसराय/मटिहानी, हिटी। सिहमा स्थित शहीद योगेंद्र स्मारक पुस्तकालय सिहमा के प्रांगण में बरामदा सहित एक कमरा का निर्माण होगा। पूर्व के भवन का रंग रोगन किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत 14 लाख 82 हजार 300 सौ की राशि से योजना का शिलान्यास मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर शहीदे आजम भगत सिंह एवं योगेंद्र प्रसाद सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर पुस्तकालय के अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह की अध्यक्षता में सभा की गईञ विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि मटिहानी विधानसभा का चतुर्दिक विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि विकास की गाड़ी जो पटरी छोड़ चुकी थी, ...