बहराइच, मई 1 -- बहराइच,संवाददाता। जिले के सभी विधानसा क्षेत्रों में सड़कों का संजाल बिछाया जाएगा। इस पर 2813.13 करोड रुपये का बजट खर्च किया जाएगा। डीएम ने कार्यदाई संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण व मानके के मुताबिक कार्य कराने के निर्देश दिए। कहा कि अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक में डीएम मोनिका रानी ने योजनावार कार्यों की समीक्षा किया। विधानसभावार प्रस्तावित मार्गो के नवनिर्माण, पुर्ननिर्माण, मिसिंग लिंक, चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, विशेष मरम्मत, ब्लैक स्पाट, सेतु व भवन निर्माण हेतु कुल प्रस्तावित 1012 कार्यों लम्बाई 1500.470 किमी पर लगभग 2813.13 करोड खर्च होंगे। कहा कि 125 से अधिक आबादी के बसावटों को जोड़ने के लिए ग्रामीण मार्गों के नवनिर्माण के 472 कार्य लम्बाई 481.367 किमी पर 465.06 करोड़, ग्...