बुलंदशहर, नवम्बर 18 -- विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के तहत मतदेय स्थलों के सम्भाजन पर मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सांसद, विधायकगणों के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय एवं राज्यीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा संबंधित निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्रुति ने बताया कि आयोग द्वारा प्रकाशित मतदेय स्थलों पर यदि किसी दल को आपत्ति या सुझाव हों, तो उन्हें लिखित रूप से दर्ज कराया जाए। इस दौरान केवल समाजवादी पार्टी ने 69-शिकारपुर विधानसभा के दो स्थलों-302 (लक्ष्मणपुर नगलिया) व 311 (प्राइमरी स्कूल गंगागढ़)-के संबंध में दूरी अधिक होने की शिकायत की। दोनों प्रकरणों की जांच कर उन्हें तत्काल निस्...