औरैया, नवम्बर 11 -- जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जानकारी दी है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदेय स्थलों का सत्यापन पूर्ण कर लिया गया है। इसके उपरांत मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से विचार-विमर्श के बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के अंतर्गत 10 नवम्बर 2025 को विधानसभा क्षेत्रों की मतदेय स्थल सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह प्रकाशन 202-बिधूना, 203-दिबियापुर और 204-औरैया (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थलों से संबंधित है। किसी भी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि या आम नागरिक को यदि मतदेय स्थलों के निर्धारण या सीमांकन के संबंध में कोई सुझाव या आपत्ति हो, तो वे पूर्ण विवरण स...