जहानाबाद, जुलाई 4 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-डीएम अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के लिए कार्यालय प्रकोष्ठ में जहानाबाद, घोसी एवं मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा गणना प्रपत्रों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए बीएलओ एप पर प्रपत्र अपलोडिंग में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी बीएलओ अपने क्षेत्रों से गणना प्रपत्र संकलन कर समयबद्ध तरीके से ऐप पर अपलोड कराना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिले का हर योग्य नागरिक यह जाने कि किस प्रकार गणना प्र...