बेगुसराय, अक्टूबर 10 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के मद्देनजर डीएम तुषार सिंगला ने जिले के सातों विधान सभा क्षेत्र के 2537 मतदान केन्द्रों पर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी को सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सभी मतदान केन्द्रों पर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही जिले के सातों विधान सभा मे डिस्पैच, ईवीएम कमिशनिंग के लिए स्थल चयन कर लिया गया है। चेरियाबरियारपुर विधान सभा के लिए आरसीएस कॉलेज मंझौल, बछवाड़ा विधान सभा के लिए आरकेसी प्लस टू हाई स्कूल बरौनी, तेघड़ा विधान सभा में एपीएसएम कॉलेज बरौनी, मटिहानी विधान सभा के लिए जीडी कॉलेज बेगूसराय, साहेबपुर कमाल विधान सभा के लिए पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर बलिया, बेगू...