रांची, अगस्त 24 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान के लिए संस्थाओं द्वारा भरे गए अपीलीय अभ्यावेदन में शासी निकाय और अवधि विस्तार को लेकर अगर संस्थाओं को अनुदान से वंचित किया गया तो वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा सड़क पर उतरेगा। 26 अगस्त को विधानसभा के सामने विशाल धरना देगा, जबकि पांच सितंबर शिक्षक दिवस के दिन भी राजभवन के सामने विशाल महाधरना देगा और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन देगा। वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान वितरण में मार्च माह में लगभग 88 उच्च विद्यालय, 50 से ज्यादा इंटर कॉलेज, 15 से ज्यादा संस्कृत और मदरसा विद्यालयों के अनुदान शासी निकाय के गठन, विद्यालयों के अवधि विस्तार, कमरा और अन्य को लेकर अनुदान से वंचित कर दिया गया था। अनुदान अधिनियम 2004 में स्पष्ट है कि अगर संस्थाओं को अनुदान से वंचित किया ...