पलामू, मार्च 1 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। अपनी मांगों को लेकर राज्य के 1250 इंटरमीडिएट कॉलेजों, उच्च विद्यालयों, संस्कृत विद्यालयों, मदरसा विद्यालयों में कार्यरत 10 हजार से अधिक वित्ति रहित शिक्षक पांच मार्च को विधान सभा के सामने धरना देंगे। उसके बाद भी मांग नहीं मानी गई तो 11 मार्च को शिक्षक व कर्मचारी शैक्षणिक हड़ताल पर रहेंगे। साथ ही इस दिन सारे वित रहित संस्थाएं बंद रहेंगे। इस संबध में एक विशेष बैठक के बाद मनीष कुमार, अरविन्द कुमार सिंह व गणेश महतो ने बताया कि दो सूत्री मांगों को लेकर विधान सभा के सामने महाधरना दिया जाएगा। धरना पर बैठने के पूर्व सीएम से मुलाकात किया जाएगा। इस कार्य के लिए नरोत्तम सिंह, रेशमा बेग, चंदेश्वर पाठक, मुरारी प्रसाद सिंह को नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...