बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- विधायक ने एकंगरसराय में जदयू कार्यालय का किया उद्घाटन फोटो : एकंगर विधायक-एकंगरसराय में मंगलवार को जदयू कार्यालय का उद्घाटन करते विधायक रुहेल रंजन व अन्य। एकंगरसराय, निज प्रतिनिधि। शहर के बिहार रोड में मंगलवार को जदयू कार्यालय का उद्घाटन विधायक रुहेल रंजन ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए वे संकल्पित हैं। कार्यालय के उद्घाटन से कार्यकर्ताओं के साथ आमलोगों को भी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ है। सरकार ने युवाओं को नौकरी व रोजगार देने की घोषणा की है। इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। आने वाले दिनों में बिहार में उद्योगों का ...