मधुबनी, अक्टूबर 10 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। झंझारपुर विधानसभा को लेकर गठित किए गए 15 कोषांग के नोडल पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ एसडीएम कुमार गौरव ने एक समीक्षा बैठक की। बुधवार देर शाम तक चली समीक्षा बैठक में सभी कोषांग के पदाधिकारी को चुनाव के समय किए जाने वाले कार्यों पर बिंदुवार जानकारी दी गई। एसडीएम ने कहा कि चुनाव कार्य में अनदेखी और लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाती है। उन्होंने विधि व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, पोस्टर बैनर सामग्री, नाम निर्देशन,वाहन संग्रहण, एकल खिड़की और आचार संहिता सहित कुल 15 गठित कोषांगों के पदाधिकारी को निर्वाचन आयोग से निर्गत दिशा निर्देश के बारे में बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...