नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट पर होने वाली कार्रवाई और टिप्पणियों को विधानसभा के विशेष पोर्टल पर जारी किया जाएगा। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने सोमवार को इस संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। गुप्ता ने कहा कि सीएजी रिपोर्ट पर विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली एटीएन (एक्शन टेकेन नोट) की निगरानी के लिए एक समर्पित वेब पोर्टल विकसित किया जा रहा है। गुप्ता ने कहा कि यह पोर्टल केन्द्र सरकार द्वारा प्रयुक्त प्रणाली के मॉडल पर आधारित होगा और इसे दिल्ली सरकार के वित्त विकास द्वारा विकसित और प्रबंधित किया जा रहा है। इस पोर्टल को 23 जून से विधिवत रूप से शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे संबधित तकनीकी परीक्षण, कस्टमाइजेशन व कर्मचारियों का प्...