नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विधानसभा में सिख गुरुओं पर की गई कथित टिप्पणी का मामला सदन की विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया गया है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने सोमवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इस संबंध में वीडियो क्लिप को फोरेंसिक जांच के लिए भी भेजा गया है। गुप्ता ने कहा कि आठवीं दिल्ली विधानसभा का चौथा (शीतकालीन) सत्र पांच बैठकों के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 351 प्रश्न पूछे गए और 124 विशेष उल्लेख प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि सिख गुरुओं से संबंधित कथित टिप्पणी के मामले को विशेषाधिकार समिति को सौंप दिया गया है। जबकि, वीडियो की फोरेंसिक जांच के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रकरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सदन का क्रमानुसार वीडियो भी जारी किया गय...