छपरा, मई 15 -- विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेंगे प्रतिवेदन सदर अस्पताल में डॉक्टर व एएनएम की कमी व रिक्त पद के मामले आए सामने विधानसभा के ध्यानाकर्षण समिति के सात सदस्य सदस्यों ने अस्पताल को 10 में 7 अंक दिए छपरा हमारे संवाददाता। छपरा- विधानसभा की ध्यानाकर्षण समिति ने सदर अस्पताल की सात सदस्यीय टीम ने गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी और इमरजेंसी में पहुंचकर जांच की व यहां की समस्याओं से अवगत हुई । सदस्यों ने छपरा सदर अस्पताल का अवलोकन किया। टीम में शामिल सदस्य छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता और मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने सदर अस्पताल के आकस्मिक वार्ड , शिशु वार्ड, प्रसूति विभाग, शल्य चिकित्सा वार्ड सहित अस्पताल भवन के रख रखाव को करीब से देखा और कई जगहों पर उन्होंने आपत्ति भी जताई। समिति सदस्यों ने आकस्मिक वार्ड की सफाई को लेकर चिंता जाहि...