पटना, जुलाई 24 -- बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विपक्षी सदस्यों ने सदन के बाहर से लेकर अंदर तक जोरदार हंगामा किया। एसआईआर के मसले पर सदन के भीतर भी पोस्टर लेकर प्रदर्शन करते रहे। विपक्षी बार-बार वेल में आते रहे। इसे देखते हुए स्पीकर नंद किशोर यादव ने विधानसभा की कार्यवाही को दो बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को उनके चरित्र को लेकर भी नसीहत दी। वोटर वेरिफिकेशन को लेकर मानसून सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हुई। सदन में स्पीकर की अनुमति से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सबसे पहले अपनी बात रखी। उनके बाद विपक्ष के अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने सदन को अपनी चिंता से अवगत कराया। सरकार की ओर से मंत्री विजय कुमार चौधरी ने जवाब दिया और कहा कि एसआईआर का काम पूरी पारदर्शिता के साथ च...