लखनऊ, अगस्त 13 -- -उत्तर प्रदेश विधानसभा में 'विजन 2047' पर ऐतिहासिक चर्चा, मंत्रियों ने प्रस्तुत किया विकसित यूपी का खाका - 24 घंटे तक विधानसभा में होगी 'विजन 2047' पर चर्चा - योगी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने दोहराया 2047 तक यूपी को देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाने का संकल्प - डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा- उत्तर प्रदेश गेहूं, दुग्ध और चीनी उत्पादन में देश में नंबर एक - स्वास्थ्य सेवाओं में हुई उल्लेखनीय प्रगति, प्रदेश में 80 मेडिकल कॉलेज और 52 सौ से ज्यादा एमबीबीएस सीटें - 2047 तक टीबी, मलेरिया और जल जनित रोगों का पूर्ण उन्मूलन करने का लक्ष्य : ब्रजेश पाठक - डायबिटीज, हाइपरटेंशन और कैंसर जैसे रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रोग निगरानी और रोकथाम प्रणाली विकसित की जाएगी : डिप्टी सीएम - वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने दी प्...