लखनऊ, फरवरी 17 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र मंगलवार से शुरू रहा है। इस सत्र में सत्ता पक्ष व विपक्ष के बीच तमाम मुद्दों पर खासे हंगामे के आसार हैं। सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे दोनों सदनों के सदस्यों के समक्ष राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण होगा। इसमें वह राज्य सरकार के उपलब्धियों व नीतियों की चर्चा करेंगी। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार 20 फरवरी को सदन में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेंगे। यह योगी सरकार का 9वां बजट होगा। विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी सपा महाकुम्भ हादसे, जातीय जनगणना, मिल्कीपुर उपचुनाव ,संभल हिंसा और कानून व्यवस्था के सवाल पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान भी सपा सदस्य विरोध जताएंगे जबकि सत्ता पक्ष भारतीय जनता पार्टी व उसके सहयोगी दलों के सदस्यों ...