रांची, नवम्बर 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची जिला क्रिकेट संघ (आरडीसीए) की ओर से लिटिल विंग्स स्कूल बी डिवीजन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (2025-26) का उद्घाटन शनिवार को हुआ। ओटीसी मैदान में लिटिल विंग्स स्कूल के निदेशक रमेंद्र कुमार, संघ के उपाध्यक्ष विभूति भूषण अमर, सचिव शैलेंद्र कुमार एवं डॉ अरुण उरांव ने शनिवार को उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच विधानसभा क्रिकेट एकेडमी और जस्टिस क्रिकेट एकेडमी (येलो) के बीच खेला गया। इस मैच में विधानसभा क्रिकेट एकेडमी ने 228 रन से बड़ी जीत हासिल की। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के कार्यकारणी सदस्य चंचल भट्टाचार्य, मुज्जफर अली, सहायक सचिव सुनील पाल, शंभू सिन्हा, प्रमोद सिंह, नागेन्द्र मिश्रा, पंकज तिर्की, कमल सहदेव, बंशी धर सारंगी, अर्क राज सिन्हा आदि मौजूद थे। संक्षिप्त स्कोर विधान सीसी - 322/10. ओवर - 34.1 (अवि...