फरीदाबाद, अगस्त 1 -- फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा गुरुवार को फरीदाबाद दौरे पर पहुंचे। उन्होंने 14 अगस्त को होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए स्थल का निरीक्षण किया। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में होगा। डॉ. मिड्ढा ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेशवासियों को भारत-पाकिस्तान विभाजन की त्रासदी और उससे जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं की याद दिलाएगा। इससे युवाओं को इतिहास से जुड़ने का अवसर मिलेगा और देश की पीड़ादायक आज़ादी की कहानी जानने का मौका भी। उन्होंने सेक्टर-16 स्थित अनाज मंडी और एनआईटी दशहरा ग्राउंड का दौरा किया। उन्होंने दोनों स्थानों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। डॉ. मिड्ढा ने साफ-सफाई, मंच व्यवस्था, पार्किंग और सुरक्षा से संबंधित तैयारियों की विस...