जयपुर, जून 3 -- आगामी विधानसभा उपचुनावों को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी जून महीने में राजस्थान में पांच बड़े जनसंपर्क अभियान चलाकर संगठन को चुनावी मोड में लाने की तैयारी में है। सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में इन अभियानों की रूपरेखा तय की गई। पार्टी की रणनीति साफ है-संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना और कार्यकर्ताओं के अनुभव को सत्ता संचालन में शामिल करना। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए साफ निर्देश दिए कि 15 जून तक सभी जिलाध्यक्ष अपने-अपने जिलों में मंडल समितियों का गठन कर लें। उन्होंने चेतावनी दी कि समिति गठन में गुटबाजी या व्यक्तिगत हितों को तरजीह नहीं दी जाएगी। राठौड़ ने कहा, "मंडल अध्यक्षों को जिलाध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों और अपने विवेक से समितियों का निर्माण करना होग...