नई दिल्ली, जून 23 -- देश के 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज चल रही है। अब तक आए रुझानों में INDIA गठबंधन का हिस्सा रहे दलों ने 4 सीटों पर बढ़त बना रखी है, वहीं भाजपा को सिर्फ गुजरात की कड़ी सीट पर बढ़त मिली हुई है। अब तक आए रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी को गुजरात की विसावदर सीट पर बढ़त मिली है। यहां से उसके कैंडिडेट गोपाल इटालिया आगे चल रहे हैं तो वहीं पंजाब की लुधियाना पश्चिमी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार संजीव अरोड़ा 10वें राउंड के बाद भी आगे चल रहे हैं। अब उनकी जीत तय मानी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...