घाटशिला, नवम्बर 14 -- धालभूमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री अजय कुमार साहा ने विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के पूर्व ग्रामीण जिला अध्यक्ष को पत्र देकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। जिसकी प्रतिलिपि प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन मंत्री को भी प्रेषित कर दी है। अजय कुमार साहा ने कहा कि उन्होंने यह फैसला स्वेच्छा लिया है। हालांकि, वे ये नहीं बताये कि पार्टी के परिणाम आने से पहले ही वह किन कारणों से इस्तीफा दिया है। भाजपा के धालभूमगढ़ प्रखंड में उनकी बेहतर पकड़ मानी जाती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...