कटिहार, अक्टूबर 30 -- समेली ,एक संवाददाता आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर स्वीप गतिविधि हेतु प्रखंड मुख्यालय परिसर में बैठक बीडीओ सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि अब जबकि निर्वाचन की तिथि निकट है और नए मतदाताओं के जोड़ने का कार्य पूरा हो चुका है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को और तेज गति से चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हर पंचायत, विद्यालय और सार्वजनिक स्थल पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचें। वहीं बीपीआरओ मो. हाशिम ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना नहीं, बल्कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाना भी है। उन्होंने सभी विभागों से समन्वय ...