किशनगंज, सितम्बर 20 -- किशनगंज। हिंदुस्तान प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु मतदान कार्य में संलग्न होने वाले कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण शुक्रवार को आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सामान्य प्रशिक्षण के साथ-साथ ई.भी.एम. एवं वी.वी.पैट के संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर किशनगंज, कोचाधामन एवं बहादुरगंज प्रखंडों के मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी ना...