सहरसा, अक्टूबर 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए गठित विभिन्न कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और सभी को उपयुक्त दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में कार्मिक कोषांग ने जानकारी दी कि मतदान कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन 19 अक्टूबर 2025 को निर्धारित है। इसके तहत प्रत्येक कोषांग को अपने कर्मियों से संबंधित प्रतिवेदन कल तक कार्मिक कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण कोषांग ने बैठक में बताया कि मतदान कर्मियों के लिए द्वितीय प्रशिक्षण 25 और 26 अक्टूबर तथा 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के माध्यम से कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, सुरक्षा और निर्वाचन कार्यों की जिम्मेदारियों से अवगत...