बक्सर, जून 10 -- पहुंचे डीएम वीवीपैट से निकले पर्ची को श्रेडिंग मशीन में विनष्टीकरण 11 जून तक ईवीएम का प्रथम स्तरीय जांच किया जाना हैं बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड परिसर स्थित वेयर हाउस में मंगलवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह द्वारा बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 मॉक पोल कार्य का निरीक्षण किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 10 व 11 जून को ईवीएम मशीन का मॉक पोल कार्य किया जाना है। इसके तहत एफएलसी ओके मशीन की विवरणी बैलट यूनिट (बीयू) 2080, कंट्रोल यूनिट (सीयू) 2098, व वीवीपैट 2226 है। बताया कि मंगलवार को मॉक पोल के दौरान एफएलसी ओके मशीन (सीयू) के (2098x1 प्रतिशत) यानी 21 मशीन में 1200 वोट डाला गया। इसी प्रकार पुनः एफएलसी ओके मशीन (सीयू) के (2098x 2 प्रतिशत) यानी 42 मशीन में 1000 वोट डाला गया। निरीक्षण के दौरान 1200 मत डालने व...