कानपुर, नवम्बर 15 -- सरसौल। महाराजपुर में ज्वेलरी शॉप में हुए चोरी के मामले में पुलिस के खुलासे से असंतुष्ट सर्राफ भोलेंद्र चंद्र सोनी शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से उनके कार्यालय पर मिले। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए मामले की जानकारी दी। भोलेंद्र ने बताया कि 33 लाख की चोरी में 33 हजार के जेवरों की बरामदगी की गई। पुलिस ने जल्दबाजी में खुलासा कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि बरामद ज्वैलरी का सत्यापन भी नहीं कराया गया। जबकि, दुकान की यूनिक आईडी जेवरातों में थी। पीड़ित ने बताया विधानसभा अध्यक्ष ने पुलिस आयुक्त से फोन पर बात की और गायब जेवर बरामद करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...