लखनऊ, अप्रैल 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए युवा शुभम द्विवेदी के परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को हृदय विदारक बताते हुए कहा कि ऐसे कायराना कृत्य मानवता के विरुद्ध हैं। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। दुख की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...