शामली, जुलाई 1 -- बहुजन समाज पार्टी के शामली विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार डाबरा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाये जाने पर पार्टी पद से हटा दिया गया है। दरअसल गत एक सप्ताह दिन पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील जाटव व शामली विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार डाबरा द्वारा एक दलित महिला के पति के साथ हुई शामली कोतवाली के एक दरोगा द्वारा मारपीट की घटना को लेकर एसपी से शिकायत की गई थी। जिसके तीन दिन बाद राजकुमार डाबरा द्वारा पुलिस का पक्ष लेते हुए उल्टा महिला पर ही झूडा आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर अपनी शिकायत का खंडन किया था। जबकि पीडित महिला न्याय के लिए दर दर भटक रही है। मामले में संज्ञान लेते हुए जिलाध्यक्ष बसपा सुनील जाटव द्वारा शामली विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार डाबरा को पार्टी के पद से हटा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...